
जेवर एयरपोर्ट को जल्द ही भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ा जायेगा , जिसमे दिल्ली और कोलकाता रेल नेटवर्क शामिल है|
नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक तरफ दिल्ली हावड़ा रेल नेटवर्क तो वही दूसरी तरफ दिल्ली मथुरा मुंबई रेल नेटवर्क से जोड़ने की कवायद शुरू की जा चुकी है। क्युकी यमुना अथॉरिटी परिवहन के सभी साधनो पर कार्य कर रही है , ताकि हवाई अड्डे पर आने व् जाने वाले लोग देश के किसी भी कोने से यहां आ सके। इसको लेकर यमुना अथॉरिटी ने कार्य करना शुरू कर दिया है , क्युकी जैसे जैसे यमुना अथॉरिटी अपना क्षेत्र विस्तार कर रही है उसके अधिग्रहित क्षेत्र में भारतीय रेल लाइन भी आ रही है। यमुना अथॉरिटी में आने वाले चोला रेलवे स्टेशन से पलवल रेलवे स्टेशन के बीच में हाई स्पीड रेल और सिक्स लेंन का हाईवे बनाया जा रहा। जोकि नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बॉउंड्री वाल के समीप से गुजरेगा।

विछाया जा रहा है सड़को का जाल
यमुना एयरपोर्ट में पोड टैक्सी के साथ-साथ मेट्रो कनेक्टिविटी भी बनाई जा रही है , वही देश के कोने कोने से जोड़ने के लिए जेवर एयरपोर्ट के पास सड़को का जाल बिछाया जा रहा है , जिसमे फोर लेन से लेकर सिक्स लेन का हाईवे बनाया जा रहा है। ताकि आराम से लोग एयरपोर्ट आ सके और यहां पहले से स्थापित श्री हरी की नगरी अध्यात्म का केंद्र श्री धाम वृन्दावन भी जा सकेंगे।

नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनेगा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनने वाला रेलवे स्टेशन गाजियाबाद और दिल्ली से भी बड़ा बनेगा, ताकि यात्रियों को विश्व स्टार की सुविधाएँ मिल सकें। यहाँ से हवाई यात्रा करने वाले यात्री दिल्ली – गाजियाबाद , पलवल , अलीगढ , फरीदाबाद , बल्लभगढ़ समेत दिल्ली एनसीआर के विभिन्न कोने तक जा सकेंगे। इन नए रेलवे रूट को लेकर यमुना अथॉरिटी व् रेल अधिकारियो की वार्ता हो चुकी है। बहुत जल्द ग्राउंड पर आप इन सब चीजों को होते हुए देखेंगे।