भारत में डॉक्टरी की पढ़ाई होगी बहुत सस्ती, यमुना में बनेगी विदेशी यूनिवर्सिटी

 जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगी लिंकन यूनिवर्सिटी,इतने रुपए में बनेंगे बड़े डॉक्टर

भारत के सबसे बड़े हवाई अड्डे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 100 एकड़ जमीन पर एजुकेशनल सिटी बसाई जाएगी। इसको लेकर लिंकन यूनिवर्सिटी ने यमुना विकास प्राधिकरण के साथ 2,000 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश करने के लिए एमओयू साइन किया है। यह जानकारी लिंकन यूनिवर्सिटी के इंडिया चैप्टर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ.बी अब्दुल रफीक ने दी है।

सेक्टर-9 में जमीन अलॉट होगी

अब्दुल रफीक ने बताया कि यमुना प्राधिकरण की तरफ से लिंकन यूनिवर्सिटी के लिए सेक्टर-9 में जमीन अलॉट की जाएगी। जमीन अलॉट करने के तुरंत बाद यूनिवर्सिटी के निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर समेत पूरे भारत के बच्चों को एमबीबीएस से लेकर तमाम तरीके की मेडिकल शिक्षा पाने के लिए चीन, यूक्रेन, रसिया, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका जैसे देशों में नहीं दौड़ना पड़ेगा।

45 लाख रुपए में होगी एमबीबीएस की पढ़ाई

उन्होंने बताया कि लिंकन यूनिवर्सिटी में कुल 45 लाख रुपए में एमबीबीएस की पढ़ाई होगी। जिसमें तमाम तरीके के कोर्स भी कराए जाएंगे। जिसके बाद यहां का बच्चा देश-विदेश में अपना नाम रोशन करेगा। एक बार एडमिशन होने के बाद बच्चे और उसके माता-पिता को इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा। एक ही छत के नीचे सभी सुविधा मिलेंगी। लिंकन यूनिवर्सिटी की विदेश में करीब 30 ब्रांच है।

एक मल्टीप्लेक्स हॉस्पिटल भी बनेगा

मिली जानकारी के मुताबिक लिंकन यूनिवर्सिटी के द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 1,200 बेड्स का एक मल्टीप्लेक्स हॉस्पिटल भी बनाया जाएगा। हेल्थ के अलावा यूनिवर्सिटी में टेक्निकल कोर्स भी करवाए जाएंगे। एयरपोर्ट क्राफ्ट और कार्गो की पढ़ाई भी लिंकन यूनिवर्सिटी में होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *