कार्यभार सँभालते ही ग्रेटर नॉएडा के सीईओ का बड़ा ऐलान

ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के नव नियुक्त कार्यपालक अधिकारी श्री रवि कुमार NG ने अपना कार्यभार सँभालते ही ऐक्शन लेना शुरू कर दिया है

विभागों में लटकी लगभग बारह साल से अधिक फाइल्स की सुध ली जाने लगी है , आपको अवगत करा दे की शहर की मुख्य कनेक्टिविटी के लिए लगभग फाइल लटकी हुई थी जिस पर काम करना शुरू कर दिया है। इसमें दो बड़े प्रोजेक्ट शामिल है , पहली मेजर कनेक्टिविटी परीचौक से लेकर ग्रेनो दफ्तर होते हुए बोड़ाकी वाली मेट्रो रुट की है और दूसरी सबसे बड़ी कनेक्टिविटी एल जी गोलचक्कर से नॉएडा एक्सप्रेसवे होते हुए नॉएडा के सेक्टर 147 को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे है।

दरसअल ग्रेनो अथॉरिटी ने इन सब प्रोजेक्ट के लिए 2015 में ही जमीं खरीद ली थी , जिससे ग्रेटर नॉएडा को न्यू नॉएडा के फेस २ से जोड़ने की कवायद थी , लेकिन अथॉरिटी के अधिकारियो ने इस योजना को कोई ध्यान नहीं दिया और अन्य कार्यो में लगे रहे , समय के बीतने के साथ साथ इस जमींन पर अतिक्रमण भी होंने लगा , यह एक्सप्रेसवे वर्तमान में ग्रेनो के मेट्रो डिपो तक ही बना हुआ है , इसकी अंतिम छौर जारचा तक इसका निर्माण होना अभी बाकी रह गया है।
इसके बन जाने से न्यू नॉएडा के गांव भी इस एक्प्रेसवे से जुड़ जायेंगे। और साथ ही साथ आस पास की प्रॉपर्टी के रेट पर भी इसका अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

लगातार विकसित हो रहे जनपद के समस्त क्षेत्र में जमीनों के भाव आस्मां छू रहे है , ग्रेटर नॉएडा और नॉएडा की हम बात करें तो यहाँ के रेट अब आम आदमी की पहुंच से काफी दूर हो चले है। क्युकी इस शहर को प्लानिंग के साथ बसाया गया है , जहाँ चौड़े रोड , स्वच्छ वातावरण , चारो और हरियाली है। हर कोई चाहता है की इस जगह हमारा भी आशियाना हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *